कैंची धाम जा रहे पर्यटकों की कार पेड़ से जा टकराई, जीजा-साले और दो बच्चियों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल घूमने आए गाजियाबाद केपर्यटकों की कार शुक्रवार सुबह कालाढूंगी-बाजपुर हाईवे परअनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई, इस भीषण हादसे में जीजा-साले समेत दो बच्चियों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
हादसा आज शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे बाजपुर मार्ग पर गडप्पू चेकपोस्ट से करीब दो किलोमीटर आगे हुआ । बताया गया है कि सभी लोग गाजियाबाद के सिहानी क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये लोग शुक्रवार तड़के ही नैनीताल घूमने निकले थे। कार में दो बच्चों समेत सात लोग सवार थे। बताया गया रहा है कि वे बाजपुर से कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जा रहे थे। इसी बीच गणप्पू जंगल रेंज में उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। कार में सवार लोग अंदर ही फंस गए। प्रदीप यादव (28) और साला राहुल (18) की मौके पर ही मौत हो गई। प्रदीप की पत्नी ज्योति (27), बेटी अनन्या (5) व ढाई वर्षीय किट्टू, विवेक यादव (23) पुत्र गौरीशंकर और राहुल का दोस्त दीपांशु (22) पुत्र रामविलास गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को बाजपुर अस्पताल में पहुंचाया गया। मृतकों के शवों को कालाढूंगी पुलिस ने पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम करीब चार बजे अनन्या और किट्टू ने भी दम तोड़ दिया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से सड़क से हटाकर गडप्पू चेकपोस्ट पर खड़ा किया गया है. मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पर हमसे जुड़ने के लिए
यहाँ क्लिक
करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के
अपडेट के लिए हमे गूगल
न्यूज़
पर फॉलो करे






