गंगा में डूबने से बीटेक छात्र की मौत, दोस्तों के साथ घूमने पहुंचा था ऋषिकेश

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए युवक गंगा में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। एसडीआरएफ ने युवक के शव को गंगा से बरामद कर पुलिस को सौंप दिया है ।
रविवार सुबह गाजियाबाद से चार दोस्त घूमने के लिए लक्ष्मण झूला पहुंचे। दोपहर बाद लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मस्तराम घाट पर चार युवक नहा रहे थे। नहाने के दौरान एक युवक का पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ गया। वह गहरे पानी में ओझल हो गया।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ने युवक का रेस्क्यू अभियान चलाया। करीब आधे घंटे बाद युवक को गंगा से बाहर निकाला गया। उसे उपचार के लिए एम्स ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान वैभव शर्मा (20) पुत्र हेमंत शर्मा निवासी बड़ौत बागपत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। सभी गाजियाबाद के एक कॉलेज के बीटेक के छात्र बताए जा रहे हैं। लक्ष्मणझूला थाना के इंस्पेक्टर रवि सैनी ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे