हल्द्वानी डिपो की बस और ट्राली में भीषण भिड़ंत,चालक की मौत,कई यात्री घायल

  1. Home
  2. Dehradun

हल्द्वानी डिपो की बस और ट्राली में भीषण भिड़ंत,चालक की मौत,कई यात्री घायल

accident


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड रोडवेज की एक और बस हादसे का शिकार हुई है। दिल्ली से हल्द्वानी आ रही हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस, उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर में एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।

 

इस दुर्घटना में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


 

बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ। जब बस चालक को नींद आ गई और उसने बस पर नियंत्रण खो दिया। बस और चावल से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रोडवेज अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

 

पुलिस के अनुसार मृतक चालक रमनदीप सिंह गांव करीमगंज थाना बहेड़ी जनपद बरेली का रहने वाला था। जबकि परिचालक चंदन सिंह मुहल्ला डम्माडुंगा हल्द्वानी का रहने वाला है। बताया जा रहा है क‍ि मृतक व घायलों के स्वजनों को सूचना दे दी गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे