कैबिनेट बैठक छोड़कर अचानक निकले कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, जानें पूरा मामला
देवप्रयाग (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। 23 अक्टूबर बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय देहरादून में मंत्रिमंडल की बैठक शुरु हुई। लेकिन कुछ ही देर बाद अचानक मंत्री सुबोध उनियाल की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से उन्हें बैठक छोड़कर जाना पड़ा।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मंत्रिमंडल की बैठक छोड़करअचानक बाहर निकल गए। सचिवालय से निकलते हुए मंत्री गणेश जोशी ने रोक कर उनका हाल पूछा। जिस पर मंत्री बोले कि उन्हें तबीयत बिल्कुल भी ठीक नहीं लग रही है। इसके बाद निजी कार से उनको दून मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लाया गया, यहां फिलहाल वो दून अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे