उत्तराखंड - सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, मचा हड़कंप

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड - सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, मचा हड़कंप

7777777777777


 

देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में बीच सड़क पर चलती कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में तीन लोग सवार थे जब गाड़ी में आग लगी तो बिना देरी किये, तीनों सवार उतरकर बाहर आ गए आग ने पूरी गाड़ी को अपनी जद में ले लिया।

 

घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र के बल्लूपर चौक के पास को एक चलती कार में आग लग गई। गाड़ी में आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। हादसा इतना भयावह था कि उसने पूरी कार को अपनी जद मे ले लिया। गनीमत रही कि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए इसके बाद देखते-ही देखते पूरी कार धू-धूकर जल गई । 

 

राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर आनन फानन में अग्निशमन और पुलिस विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन की गाड़ियों से कार में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। गाड़ी में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। पुलिस कारणों की पड़ताल में जुट गई है.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे