सावधान! उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, यहां कल बंद रहेंगे स्कूल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद जिला प्रशासन ने कक्षा एक से बाहरवीं तक संचालित होने वाले सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक 26 जुलाई को राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल
मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26 जुलाई को देहरादून में भारी बारिश के साथ-साथ कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इसके अलावा सवेदनशील जगहों में भूस्खलन की आशंका है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद जिला प्रशासन ने कक्षा एक से बाहरवीं तक संचालित होने वाले सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है।
— District Magistrate, Dehradun (@dmdehradun) July 25, 2024
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे