अमित शाह के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब इस तारीख को आएंगे हरिद्वार

  1. Home
  2. Dehradun

अमित शाह के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब इस तारीख को आएंगे हरिद्वार

amit shah

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अब 31 मार्च को नहीं बल्कि 30 मार्च को आएंगे। इस दौरान वह हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में 670 एमपैक्स के कंप्यूटरीकरण की शुरुआत करेंगे।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अब 31 मार्च को नहीं बल्कि 30 मार्च को आएंगे। इस दौरान वह हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में 670 एमपैक्स के कंप्यूटरीकरण की शुरुआत करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के संबंध में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को यूकेसीडीपी निदेशालय में अधिकारियों की बैठक कर तैयारियों के बाबत जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री ने बताया कि 30 मार्च को अमित शाह हरिद्वार स्थित ऋषिकुल मैदान सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर की 670 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। जिनकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री ऑनलाइन करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस योजना के शुरू होने से प्रदेशभर के किसानों को समितियों के माध्यम से एक ही छत के नीचे विभिन्न सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके साथ ही प्रदेश के 95 एमपैक्स में जन सुविधा केंद्र एवं जन औषधि केंद्रों की स्थापना का शुभारंभ भी केंद्रीय मंत्री की ओर से किया जाएगा। कार्यक्रम में कृषि और औद्यानिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करने के साथ ही दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शून्य ब्याज दर पर ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को चेक वितरण भी किया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे