उत्तराखंड में बच्चों में भी बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, 15 दिन में इतने बच्चे हो गए संक्रमित

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में बच्चों में भी बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, 15 दिन में इतने बच्चे हो गए संक्रमित

उत्तराखंड में बच्चों में भी बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, 15 दिन में इतने बच्चे हो गए संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है।

सोमवार को प्रदेश भर में कोरोना के 3719 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 291005 पहुंच गई है। वहीं 136 संक्रमित मरीजों की 24 घंटे में कोरोना से मौत हुई। 

इस बीच चिंता करने वाली ये बात सामने आयी है कि प्रदेश में बच्चे भी कोरोना का शिकार हो रहे है। बीते 15 दिनों में 1700 बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं। जिनकी आयु जन्म से 9 साल है। बता दें कि कोविड काल में अब तक प्रदेश में 5151 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं।  

विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर संक्रमण का ज्यादा प्रभाव होने के संकेत दिए हैं, लेकिन प्रदेश में इससे पहले ही संक्रमित बच्चों का तादाद बढ़ने लगी है। बीते 15 दिनों में 11 से 19 आयु वर्ग में 7104, 20 से 29 आयु वर्ग में 21545 और 30 से 39 आयु वर्ग में 25626 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। जबकि 90 से अधिक उम्र के 108 बुजुर्ग संक्रमित मिले हैं। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे