उत्तराखंड में यहां फटा बादल, घरों में घुसा पानी और मलबा

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मानसूनी बारिश ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। अधिकांश इलाकों में बारिश का दौर जारी है । लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. साथ ही कई संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं ।
इसी बीच चमोली जिले में नंदप्रयाग घाट के करीब मुख गांव के पास सोमवार रात भारी बारिश के बाद बादल फटने की खबर सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। फिलहाल किसी जनहानि की जानकारी नहीं मिल रही है लेकिन लोगों के घरों में पानी घुसने के कारण नुकसान की संभावना जताई जा रही है।
प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से 74 सड़के बंद हो गई हैं। वहीं पहले से बंद ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी औजरी के पास नहीं खुल पाया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक रुद्रप्रयाग में पांच, उत्तरकाशी में एक एनएन और आठ ग्रामीण सड़के बंद हैं। इसके अलावा नैनीताल में एक, चमोली में एक राज्य मार्ग और 20 सड़के, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में आठ, चंपावत में एक, पौड़ी में छह, देहरादून में चार और टिहरी जिले में आठ ग्रामीण सड़के बंद हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे