श्री गुरु राम राय विवि के दीक्षांत समारोह में पहुंचे CM धामी, छात्रों को डिग्री और मेडल दिए

  1. Home
  2. Dehradun

श्री गुरु राम राय विवि के दीक्षांत समारोह में पहुंचे CM धामी, छात्रों को डिग्री और मेडल दिए

0000

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। देहरादून में आज श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। देहरादून में आज श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे।

इस दौरान सीएम धामी ने छात्र-छात्राओं को डिग्री और मेडल देकर नवाजा। कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 5386 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई, इनमें से 215 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदकों से सम्मानित किया गया। 34 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। वहीं, एसजीआरआर विवि के चार छात्रों को कुलाधिपति ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। विवि की ओर से समाज की दो विशिष्ट विभूतियों को डी-लिट की मानद उपाधि से भी नवाजा गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे