मुख्यमंत्री धामी ने दी ब्रेकिंग न्यूज, राज्य स्थापना दिवस से पहले उत्तराखंड में होगा बड़ा काम
यूसीसी पर धामी ने कहा कि इस पर काम चल रहा है, राष्ट्रपति से अनुमति ले ली गई है। इस संबंध में एक कमेटी काम कर रही है और स्थापना दिवस के पहले उसे लागू कर देंगे।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सबसे पहले मैं अमर उजाला के संवाद के इस कार्यक्रम में सबका स्वागत करता हूं। आपने अभी आपदा से संबंधित जो सवाल किया है उसको लेकर मैं बताना चाहता हूं कि 17 हजार लोगों को अभी निकाला जा चुका है। 12 स्थान ऐसे है जो भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं। पहले दिन से ही प्रयास था कि फंसे लोगों को निकाला जाए।
हमारी प्राथमिकता है कि जो लोग फंसे है उनको जल्द निकाल लें। सड़कों जल्द दोबारा तैयार कर लिया जाएगा। भूस्खलन आदि को जल्द दुरस्त करेंगे।अधिकारियों को उन स्थानों पर कैंप करने के लिए कहा गया है। मानसून का समय हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होता है। हम इस पर काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हिमालय के राज्यों में ऐसी आपदाएं आम हो रही हैं। इस पर चिंतन किया जा रहा है। विकास हमारे लिए आवश्यक है इसे हम छोड़ नहीं सकते। हमको सब लोग देखते हैं पूरी दुनिया हमारी और हमारी विशेषता के कारण से भी जानती है।
सीएम धामी ने कहा कि देखिए जिस प्रकार से अभी प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद रेल, सड़क और परिवहन में काफी तेजी से विकास हुआ है। हमारे पर्यटकों की संख्या में काफी तेजी आई है। हमारे जो शहर है उनकी एक धारण करने की क्षमता है अगर उससे अधिक लोग आएंगे तो इस पर नजर रखनी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बजट का प्रबंध करना, पलायन, जल का भीषण संकट, आर्थिक उन्नति के लिए नए रास्ते, बेरोजगारी आदि ऐसी बहुत सारी चीजे हमको बेहतर करने के लिए प्रेरित करती हैं।
अग्निवीरों के मुद्दे पर सीएम धामी ने कहा कि कारगिल दिवस 26 जुलाई को होता है। कारगिल दिवस के दिन पर कहा था कि हम सभी अग्निवीरों को जो हमारे भारत सरकार की जो हमारी पैरामिलिट्री है। उनसे अधिक सभी पैरामिलिट्री में भी जो है। उनको एक विशेष सुविधा वहां पर मिलने वाली है। उत्तराखंड क्योंकि हमारा सैन्य प्रदेश भी है। सैन्य बाहुल्य प्रदेश है तो हमने पहले ही यहां पर कह दिया है कि जो भी अग्निवीर आएंगे। हम कोशिश करेंगे कि उनको कोई ना कोई सेवा अवश्य मिले। जहां आरक्षण देने की व्यवस्था है उस पर काम कर रहे हैं।
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर CM धामी ने कहा कि इस पर काम चल रहा है, राष्ट्रपति से अनुमति ले ली गई है। इस संबंध में एक कमेटी काम कर रही है और स्थापना दिवस के पहले उसे लागू कर देंगे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे