सीएम धामी ने केदारनाथ में की पूजा-अर्चना, पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से हुई

  1. Home
  2. Dehradun

सीएम धामी ने केदारनाथ में की पूजा-अर्चना, पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से हुई

5555555555555555


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) चार धाम यात्रा के मुख्य तीर्थ केदारनाथ के कपाट मंगलवार सुबह छह बजकर 20 मिनट परवैदिक मंत्रोच्चारण के बाद खुल गए।

 

बाबा केदार में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से की गई। केदारनाथ धाम पहुंचने पर सीएम धामी ने बाबा केदार के दर पर शीश नवाया और पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही बाबा केदार से प्रदेश की सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री ने बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया।

 रावल भीमाशंकर लिंग तथा पुजारी शिवलिंग एवं धर्माचार्यों द्वारा पूजा अर्चना की गई। कपाट खुलते समय सेना के बैंड तथा भजन कीर्तन एवं जय श्री केदार के उदघोष से केदारनाथ धाम गुंजायमान रहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी।

 

मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मुख्य सेवक द्वारा आयोजित भंडारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । केदारनाथ धाम पहुंचने के अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए भी प्रभावी व्यवस्था की जा रही है कि सभी श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ देव दर्शन की सुविधा मिले।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे