कांवड़ यात्रा को लेकर CM धामी का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

  1. Home
  2. Dehradun

कांवड़ यात्रा को लेकर CM धामी का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

0000

कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच बड़ा सवाल ये है कि क्या इस बार कांवड़ यात्रा होगी ? अगर होगी तो कांवड़ यात्रा कहीं कोरोना की तीसरी लहर को तो दावत नहीं देगी ? इस तरह के सवाल इसलिए भी क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कुंभ के आयोजन को लेकर सवाड़ खड़े हुए थे। 


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच बड़ा सवाल ये है कि क्या इस बार कांवड़ यात्रा होगी ? अगर होगी तो कांवड़ यात्रा कहीं कोरोना की तीसरी लहर को तो दावत नहीं देगी ? इस तरह के सवाल इसलिए भी क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कुंभ के आयोजन को लेकर सवाड़ खड़े हुए थे। 

दिल्ली में ये सवाल जब मुख्यमंत्री धामी के सामने आया तो मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा सिर्फ उत्तराखंड का विषय नहीं है बल्कि यूपी, दिल्ली, हरियाणा और एमपी के रा्ज्य भी कांवड़ यात्रा से जुड़े हए हैं, ऐसे में कांवड़ यात्रा संचालन का फैसला इन राज्यों के साथ बातचीत के बाद ही लिया जाएगा।

आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने दो दिन पहले राज्य सचिवालय में आयोजित बैठक में शासन के उच्चाधिकारियों को कांवड़ यात्रा के संचालन के दृष्टिगत पड़ोसी राज्यों के साथ व्यापक विचार-विमर्श कर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने के निर्देश दिए थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub