CM तीरथ ने जंगलों की आग बुझाने के लिए केंद्र से मांगे हेलीकाॅप्टर, अमित शाह को लिखी चिट्ठी

  1. Home
  2. Dehradun

CM तीरथ ने जंगलों की आग बुझाने के लिए केंद्र से मांगे हेलीकाॅप्टर, अमित शाह को लिखी चिट्ठी

CM तीरथ ने जंगलों की आग बुझाने के लिए केंद्र से मांगे हेलीकाॅप्टर, अमित शाह को लिखी चिट्ठी

उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग भयानक रूप लेती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 39 जगह आग लगने से 62 हेक्टेयर इलाका राख हुआ है और 93 हजार रुपये तक का नुकसान हुआ है।  गर्मियां अभी ठीक से शुरू भी नही हुई है, ऐसे में जंगलों में आग लगने की घटनाएं होने से वन अधिकारी चिंतित हैं। अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गृह मंत्री अमित शाह को उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग की जानकारी दी है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग भयानक रूप लेती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 39 जगह आग लगने से 62 हेक्टेयर इलाका राख हुआ है और 93 हजार रुपये तक का नुकसान हुआ है।  गर्मियां अभी ठीक से शुरू भी नही हुई है, ऐसे में जंगलों में आग लगने की घटनाएं होने से वन अधिकारी चिंतित हैं। अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गृह मंत्री अमित शाह को उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग की जानकारी दी है।


 


उन्होंने गृह मंत्री से आग बुझज्ञने के लिए हेलीकॉप्टर देने की मांग की है। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री शाह ने आग बुझाने के लिए केंद्र से हरसम्भव मदद का भरोसा दिया है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने केंद्र से एनडीआरएफ और अन्य सपोर्ट सिस्टम की भी मांग की है।

CM तीरथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमीत शाह से बात कर उनसे आग बुझाने हेतु हेलिकॉप्टर और एनडीआरएफ़ के सहयोग हेतु अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि वनों की आग से न सिर्फ़ वन सम्पदा की हानि हो रही है बल्कि जन हानि और वन्य जीवों को भी नुक़सान हो रहा है। वनाग्नि की घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों, वन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और सभी ज़िलाधिकारियों की आपातक़ालीन मीटिंग बुलायी है।

CM ने कहा कि उत्तराखंड की वन सम्पदा सिर्फ़ राज्य ही नहीं पूरे देश की धरोहर है। हम इसे सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए कृत संकल्प हैं। उत्तराखंड में इस बार जाड़ों में वर्षा सामान्य से भी कम हुई है और इस कारण भी वनों में आग लगने की घटनाएँ तेजी से बढ़ रही हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे