उत्तराखंड में जमा देने वाली ठंड का अलर्ट! बारिश-बर्फबारी से बढ़ेगी मुश्किल, जानिए मौसम का हाल

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में जमा देने वाली ठंड का अलर्ट! बारिश-बर्फबारी से बढ़ेगी मुश्किल, जानिए मौसम का हाल

rain


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ज्यादातर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। साथ ही दिन में सर्द हवाएं कंपकंपी बढ़ा रही हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार राज्य में अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक उत्तराखंड में घने कोहरे की बात कही है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में सुबह और रात के समय घने कोहरे को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

 

मौसम विभाग के मुताबिक, 09 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। पहाड़ों पर मौसम में बदलाव मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ाएगी। 9 और 10 जनवरी को उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। बारिश के साथ-साथ उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे