उत्तराखंड में हाड़ कंपाने वाली ठंड का अलर्ट! इन जिलों में बारिश-बर्फबारी से बढ़ेगी मुश्किल
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में जनवरी में जमाने वाली ठंड से लोग परेशान हैं। पहाड़ों पर दिन में सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ा रही हैं। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।
मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी की संभावना जताई हैं। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप जारी रह सकता है। कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति बनने की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज कहीं-कहीं हल्की वर्षा व चोटियों पर बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में अगले दो दिन कोहरे का प्रकोप जारी रह सकता है। खासकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में घने कोहरे के कारण पारा सामान्य से और नीचे जा सकता है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे