उत्तराखंड में सर्दी का सितम, इन 2 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है पर्वतीय क्षेत्रों में पाला गिरने से सुबह-शाम हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड जैसी स्थिति बनी हुई है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 22 जनवरी को हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है । बीते कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से पहाड़ों की तुलना में अधिक ठंड हो रही है। तापमान गिरने से गलन वाली ठंड खूब परेशान कर रही है। हालांकि, पहाड़ी क्षेत्रों में धूप खिलने से मौसम खुशनुमा हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 25 जनवरी के बाद मैदानी क्षेत्रों से कोहरा छंटने की संभावना है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे