कांग्रेस आलाकमान ने पीएल पुनिया को बनाया पर्यवेक्षक, इस तारीख को आएंगे उत्तराखंड
उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। उत्तराखंड कांग्रेस में नेताओं की बयानबाजी पर पार्टी आलाकमान ने लगाम लगाने की तैयारी कर ली है। आलाकमान ने वरिष्ठ नेता पी एल पुनिया को प्रदेश में नेताओं के झगड़ों को सुलझाने के लिए पार्टी आलाकमान की तरफ से पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। सूत्रों की मानें तो पीएल पुनिया 14 अप्रैल के बाद कभी भी देहरादून आ सकते हैं।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। उत्तराखंड कांग्रेस में नेताओं की बयानबाजी पर पार्टी आलाकमान ने लगाम लगाने की तैयारी कर ली है। आलाकमान ने वरिष्ठ नेता पी एल पुनिया को प्रदेश में नेताओं के झगड़ों को सुलझाने के लिए पार्टी आलाकमान की तरफ से पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। सूत्रों की मानें तो पीएल पुनिया 14 अप्रैल के बाद कभी भी देहरादून आ सकते हैं।
आपको बता दें करण महारा प्रदेश के अध्यक्ष बने हैं तब से पार्टी संगठन और बड़े नेताओं के बीच तनातनी लगातार बनी हुई है। पार्टी के नेता उपेक्षा का आरोप लगाते हैं तो पार्टी संगठन के भी अपने तर्क है। अब ऐसे में नेताओ और संगठन के बीच दूरियां कम करने के लिए ही आलाकमान ने पीएल पुनिया को उत्तराखंड भेजा है। हालांकि पीएल पुनिया पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं।
हालांकि पार्टी के नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष से उतनी परेशानी नहीं है जितनी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से है। पार्टी आलाकमान ने पीएल पुनिया को जिम्मेदारी देकर करण महारा की बात तो सुनी है लेकिन अब आगे पार्टी क्या कार्यवाही करती है ये देखना दिलचस्प होगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे