उत्तराखंड में उपभोक्ताओं को लगेगा बड़ा झटका! महंगी हो सकती है बिजली

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में उपभोक्ताओं को लगेगा बड़ा झटका! महंगी हो सकती है बिजली

Electricity


 

देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के उपभोक्ताओं को एक बार फिर से बिजली का झटका लगने वाला है । प्रदेश में इस सप्ताह बिजली महंगी होने की संभावना है । 27 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के लिए ये दरें जारी होंगी।

 

यूपीसीएल को राज्य की मांग पूरी करने के लिए बिजली खरीद पर 1281 करोड़ ज्यादा देने पड़ रहे हैं। इसकी भरपाई के लिए एक अप्रैल से शुरू हुए वित्तीय वर्ष में यूपीसीएल ने बिजली दरों में 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोतरी की सिफारिश की थी।

इस बढ़ोतरी को लेकर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर नियामक आयोग ने जनसुनवाई की। लेकिन, नियामक आयोग ने जनसुनवाई करने के बाद उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से बिजली के दामों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। इसी हफ्ते के अंत तक या अगले हफ्ते की शुरुआत में उत्तराखंड में बिजली महंगी हो सकती है। इस बार बिजली की बढ़ोतरी 11% तक होने की संभावना है।जो एक अप्रैल से लागू मानी जाएंगी।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे