उत्तराखंड में फर बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 30 केस

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहें है। बीते 24 घंटे के कोरोना के 30 नए केस मिले हैं। इसमें देहरादून जिले में सबसे अधिक 26 मामले शामिल हैं।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहें है। बीते 24 घंटे के कोरोना के 30 नए केस मिले हैं। इसमें देहरादून जिले में सबसे अधिक 26 मामले शामिल हैं।
बता दें कि तीन महीनों के बाद प्रदेश में एक दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को लगभग 550 सैंपलों की जांच की गई है। जबकि 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें देहरादून जिले में 26, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी व चमोली जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं।
बता दें कि एक जनवरी 2023 से लेकर अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 314 हो गई है। तीन महीने में एक दिन में सबसे अधिक मामले मिले हैं। हालांकि सभी मरीजों की हालत सामान्य है। जो होम आईसोलेशन में इलाज ले रहे हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे