उत्तराखंड में 21 सितंबर तक फिर बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जारी हुई नई एसओपी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में 21 सितंबर तक फिर बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जारी हुई नई एसओपी

corona curfew

कोरोना कर्फ्यू को लेकर सरकार ने सोमवार को नई एसओपी भी जारी कर दी गई है। एसओपी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई एसओपी में सभी नियम और शर्तें पहले जैसी ही रखी गईं हैं। 


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। राज्य की धामी सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 21 सितंबर तक बढ़ा दिया है।

कोरोना कर्फ्यू को लेकर सरकार ने सोमवार को नई एसओपी भी जारी कर दी गई है। एसओपी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई एसओपी में सभी नियम और शर्तें पहले जैसी ही रखी गईं हैं। 

ध्यान रहे कि इस दौरान प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। सभी बाजार सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक ही खुलेंगे। वहीं नगरीय क्षेत्रों में स्थित होटल रेस्तरां, भोजनालय व ढाबे रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेंगे। 

उत्तराखंड पोस्ट की सभी पाठकों से अपील है कि कोरोन को नजरअंदाज न करें घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरुर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखें और अगर आपने वैक्सीनेशन नहीं करवाया है कि कोरोना का टीका जरुर लगवाएं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे