उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू बढ़ा, यहां जानिए गाइडलाइन

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू बढ़ा, यहां जानिए गाइडलाइन

Corona

उत्तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 13 जुलाई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। अब सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 13 जुलाई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। अब सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है।

नीचे देखें गाइडलाइन-

  • साप्ताहिक बंदी रविवार को न होकर हर शहर के अपने पूर्व के साप्ताहिक बंदी जो श्रम विभाग द्वारा तय की गई है, को बंद होगी। अर्थात अब काशीपुर में 7 जुलाई बुधवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। इसी तरह अन्य शहरों में भी बाजजार अब अपने पूर्व के साप्ताहिक बंदी वाले दिनों में ही बंद रहेंगे।
  • शादी समारोह में 50 व्यक्तियों की अनुमति है लेकिन 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर अथवा अन्य जांच निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है।
  • शव यात्रा में अधिकतम 50 लोग शामिल हो पायेंगे।
  • सभी स्कूल/प्रशिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। ऑनलाइलन/डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति होगी।
  • 18 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए कोचिंग 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।
  • बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर अथवा अन्य जांच निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है।
  • सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, ऑडीटोरियम आदि बंद रहेंगे।
  • जिम व मॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।
  • होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुलेंगे।
  • अब कुमायूं से गढ़वाल यूपी के बॉर्डर होकर जाने वाले राज्य के निवासियों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी।

​​​​​​​

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे