उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू बढ़ा, आज से नई गाइडलाइन लागू, देखें यहां

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू बढ़ा, आज से नई गाइडलाइन लागू, देखें यहां

Corona

उत्तराखंड में धामी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ता और बढ़ा दिया है। इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गयी है। नई गाइडलाइन आज से लागू हो गयी है।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में धामी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ता और बढ़ा दिया है। इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गयी है। नई गाइडलाइन आज से लागू हो गयी है।

नीचे देखें गाइडलाइन-

दानी क्षेत्रों से पर्वतीय जनपदों में जाने के लिए कोविड-19 की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है।

अब सुबह 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक बाजार खुलेंगे।

50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल और वाटर पार्क खोलने की अनुमति भी दे दी गई है।

हवाई मार्ग से आने वाली जिन यात्रियों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं, उन्हें कोविड-19 की अनिवार्यता के बिना आने की अनुमति दी गई है।

बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर जांच की अनिवार्यता जारी रहेगी।

 सुबोध उनियाल का कहना है कि राज्य के भीतर को भी नेगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता को खत्म कर दिया गया है। यानी मैदान से पहाड़ जाने पर कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट की जो अनिवार्यता थी, उसे अब समाप्त कर दिया गया है।

राज्य के भीतर कोई कहीं भी जा सकता है। हवाई सेवा कर प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद किसी तरह की रोक टोक नहीं रहेगी। 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ वाटर पार्क और मल्टीप्लेक्स खोलने को अनुमति दी गयी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे