उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 12वीं तक के स्कूलों को इस तारीख तक बंद रखने के आदेश

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 12वीं तक के स्कूलों को इस तारीख तक बंद रखने के आदेश

SCHOOL

उत्तराखंड में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। नैनीताल, देहरादून और हरिद्वार में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ओमिक्रोन संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। नैनीताल, देहरादून और हरिद्वार में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ओमिक्रोन संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे।

कोविड 19 और ओमिक्रोन के बढ़ते संक्ररण के चलते शिक्षा विभाग ने यह निर्णय किया है। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने सोमवार दोपहर इसके आदेश किए। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी.

सात जनवरी को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस बाबत दिशानिर्देश जारी किए थे। मैदानी जिलों के सरकारी स्कूल तो फिलहाल 13 जनवरी तक बंद है। लेकिन आगे तीन दिन भी वो बंद रहेंगे।

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे