उत्तराखंड में कोरोना का कहर, पत्नी के बाद पुलिस जवान की भी मौत

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में कोरोना का कहर, पत्नी के बाद पुलिस जवान की भी मौत

उत्तराखंड में कोरोना का कहर, पत्नी के बाद पुलिस जवान की भी मौत

उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देहरादून में कोरोना से हेड कांस्टेबल और उनकी पत्नी की मौत हो गई। 


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देहरादून में कोरोना से हेड कांस्टेबल और उनकी पत्नी की मौत हो गई।

दरअसल थाना कालसी पर नियुक्त पुलिस जवान धीरज सिंह की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमति हो गयी थी जिसकी वजह से पत्नी के उपचार के लिए वे 22 अप्रैल से अवकाश पर थे, लेकिन 23 अप्रैल को उपचार के दौरान उनकी 55 वर्ष पत्नी द्रौपदी देवी की मौत हो गयी।

अवकाश के दौरान ही पुलिस जवान की तबियत भी अत्यधिक बिगड़ गई। 26 अप्रैल को जवान को दून अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया।

26 अप्रैल की देर रात्रि जवान की कोविड-19 की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी। जिसके बाद कोविड-19 की गाइडलाइन्स के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे