शहीद रुचिन का पार्थिव शरीर पहुंचा देहरादून ,सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
चमोली (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू- कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 5 मई को शहीद हुए उत्तराखंड में चमोली जनपद के गैरसैंण ब्लॉक के कुनिगाड़ मल्ली गांव निवासी वीर जवान रुचिन सिंह रावत पुत्र राजेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच चुका है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां उन्हें श्रद्धांजलि / पुष्पांजलि अर्पित की। । एयरपोर्ट पर पुलिस प्रशासन और सेना के जवानो की मौजूदगी में शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद सड़क मार्ग से बलिदान का पार्थिव शरीर उनके मूल गांव रवाना कर दिया जाएगा
मूल रूप से चमोली जनपद के गैरसैण ब्लॉक के कुनिगाड़ गांव का रहने वाला रूचिन सिंह रावत भारतीय सेना की 9 पैरा में कमांडो थे। रुचिन रावत (30) 2009-१० में सेना में भर्ती हुए थे बताया गया है कि वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के उधमपुर यूनिट में थी।
जानकारी के मुताबिक शहीद की पत्नी और बेटा जम्मू- कश्मीर के उदमपुर में ही रहते हैं। गांव में दादा दादी व माता-पिता रहते हैं। रुचिन सिंह रावत अपने पीछे बुजुर्ग मां-बाप, पत्नी और 4 वर्षीय बच्चे को छोड़कर गया है। उनकी शहादत की खबर मिलते ही जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया है ।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे