उत्तराखंड के नए DGP बने दीपम सेठ,गृह विभाग ने जारी किए आदेश

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के 13वें डीजीपी दीपम सेठ बन गए हैं। गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
उन्होंने आज सोमवार केे कार्यभार ग्रहण कर लिया है। दीपम सेठ राज्य के 13वें पुलिस महानिदेशक होंगे। वो उत्तराखंड कैडर के वर्तमान में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। बता दें कि दीपम सेठ 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्ष 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे ।
प्रतिनियुक्ति की अवधि पूरी होने से पहले ही उनको वापस लिया गया। उन्होंने करीब छह साल तक SSB में प्रतिनियुक्ति पर काम किया। जिसके बाद उन्हें डीजीपी बनाया गया है। उत्तराखंड के साथ ही वो उत्तर प्रदेश में भी कई अहम जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं। पिछले साल पूर्व डीजीपी अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद सेठ के वापस आने की चर्चाएं हुई थीं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे