देहरादून | सहस्रधारा में नहाते समय बहे 3 युवक, दो के शव बरामद, एक को बचाया

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून | सहस्रधारा में नहाते समय बहे 3 युवक, दो के शव बरामद, एक को बचाया

drown

मौसम विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। एक अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश होने के आसार हैं।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून के सहस्रधारा में गुरुवार को नहाते समय दिल्ली के तीन युवक बह गए। एसडीआरएफ की टीम ने नदी से दो युवकों के शव बरामद किए हैं।

 

एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि एक युवक का शव मालदेवता और दूसरे का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिला है। वहीं, एक युवक को बचा लिया गया है। युवक दिल्ली के सुल्तानपुरी के रहने वाले थे।

 

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। एक अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जैसे पर्वतीय जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

1 अगस्त की शाम तक इन जिलों में तेज गर्जना के साथ कई दौर की तेज बारिश की बौछारें पड़ने की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में मौसम के मिजाज को देखते हुए नदी नालों के आसपास रह रहे लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।

मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों के कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश के आसार हैं। आने वाले 2 दिन भारी बारिश को देखते हुए निचले इलाकों के नदी-नालों के आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी गई है, इसके साथ ही पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की गतिविधियां भी बढ़ सकती हैं, जिससे सड़क मार्ग भी बाधित हो सकते हैं, ऐसे में पहाड़ों में आवागमन करने वाले लोगों को भी मौसम विभाग ने विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे