देहरादून से हल्द्वानी की ओर जा रही बस में लगी आग, यात्रियों में हड़कंप

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून से हल्द्वानी की ओर जा रही बस में लगी आग, यात्रियों में हड़कंप

8888888888

उत्तराखंड में बड़़ा हादसा टल गया। देहरादून से हरिद्वार जा रही परिवहन निगम की बस में आग लगने से हड़कंप मच गया।


 देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बड़़ा हादसा टल गया। देहरादून से हरिद्वार जा रही परिवहन निगम की बस में आग लगने से हड़कंप मच गया।

गनीमत रही बस चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होते होते टल गया। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बस चालक ने बस रोककर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर में परिवहन निगम की एक बस देहरादून से हल्द्वानी की तरफ जा रही थी। इस दौरान बस के अंदर अचानक धुआं उठने लगा। जिससे देख बस में सवार सभी यात्री घबरा गए। चालक ने धुआं होता देख तुरंत बस रोक दी और सभी यात्रियों को बाहर निकाला।

 जानकारी के अनुसार बस चालक अवनीश कुमार ने बताया की बस के अंदर बोनट के पास रखे एक कपड़े ने गर्म होकर आग पकड़ ली थी। बस चालक अवनीश कुमार ने बस रोककर जलते कपडे़ को तत्काल बाहर फेंका और किसी तरह रेत और पानी से आग पर काबू पाया गया। सभी यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे