गंगा में डूबकर दिल्ली का युवक लापता, महिला मित्र के साथ घूमने आया था ऋषिकेश

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) दिल्ली से महिला मित्र के साथ ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा के तेज बाहव में बह गया। एसडीआरएफ और पुलिस टीम तलाश में अभियान चला रही है।
जानकारी के मुताबिक युवक दिल्ली से अपनी महिला मित्र के साथ घूमने ऋषिकेश आया था। गुरुवार शाम को दोनों नदी किनारे गए थे। इस दौरान युवक थोड़ा आगे पानी में चला गया। अचानक से वह गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गया। उसके अचानक नदी में डूबने पर उसके साथ आई युवती ने शोर मचाया।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया. राफ्ट की मदद से गंगा में युवक की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया। युवक का अब तक पता नहीं चल पाया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे