गंगा दशहरा स्नान के लिए हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

  1. Home
  2. Dehradun

गंगा दशहरा स्नान के लिए हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Haridwar


 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट )  आज गंगा दशहरा का स्नान पर्व है। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को हर साल गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 5 जून यानि आज मनाया जा रहा है। इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है।

 

हरिद्वार में गुरुवार सुबह से ही यहां के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर पूजा कर मां गंगा से सुख समृद्धि की कामना क

 

 घाटों पर गंगा दशहरा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी व्यापक इंतजाम किए हैं। इसके लिए हरिद्वार गंगा क्षेत्र को 11 जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया है। भारी वाहनों का यहां प्रवेश रोक दिया गया है ।पुलिस पीएसी और अर्धसैनिक बलों के करीब 1 हज़ार जवान सुरक्षा में तैनात हैं। वहीं हरिद्वार में ट्रैफिक प्लान भी लागू किया गया है. अनुमान है की गंगा दशहरा के स्नान पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचेंगे।

पौराणिक मान्यता है कि राजा भगीरथ की तपस्या से प्रसन्न होकर मां गंगा इस दिन स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुईं थीं। लेकिन पृथ्वी उनकी तेज धारा को संभाल नहीं सकती थी, इसलिए भगवान शिव ने उन्हें अपनी जटाओं में समाहित कर धीरे-धीरे पृथ्वी पर प्रवाहित किया। यही कारण है कि गंगा दशहरा के दिन भगवान शिव की भी पूजा की जाती है.

मां गंगा को धरती पर लाने के लिए राजा भगीरथ ने वर्षों तक कठोर तप गंगोत्री धाम में किया था। गंगा दशहरा के दिन गंगोत्री धाम में राजा भगीरथ की मूर्ति का विशेष श्रृंगार किया जाता है. इस दौरान राजा भगीरथ की डोली को गंगा की पवित्र धारा के पास ले जाकर विशेष पूजा-अर्चना होती है. वहीं  ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. गंगा दशहरे के मौके पर दूर-दूर से लोग डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे