धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न, 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 19 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.
नीचे जानिए कैबिनेट के अन्य फैसले-
- ऊर्जा विभाग ने मुआवाजा राशि में इजाफा किया गया।
- 2024 के लिए PTCUL में बनने वाले टावर और एक मीटर एरिया में दोगुना मुआवाजा मिलेगा।
- कमर्शियल क्षेत्र में ग्राउंड कवरेज पर लगी रोक को हटाया गया.
- लाइन के नीचे खेत की मुआवाजा राशि में भी इजाफा किया गया है।
- प्लानिंग विभाग में जन विश्वास एक्ट लाया गया। जिसमें 07 एक्ट को बदला गया है।
- आवास विभाग में 04 प्रस्तावों को मंजूरी मिली।
- ग्रीन बिल्डिंग निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए प्लैटिनम श्रेणी को 5%, गोल्ड को 3% और सिल्वर को 2% अतिरिक्त FAR देने का निर्णय लिया गया।
- टूरिज्म में रिसोर्ट और eco रिसोर्ट निर्माण में मिलेगा फायदा,
- मोटल श्रेणी को सरकार ने हटाया।
- टाउन प्लानिंग स्कीम और लैंड पुलिंग स्कीम को मिली मंजूरी.
- उत्तराखंड माल एवं सेवाकर संसोधन अध्यादेश लाये जाने को मंजूरी।
- टेक्निकल यूनिवर्सिटी में भर्ती अब लोक सेवा आयोग के बजाय यूनिवर्सिटी के स्तर से होगी भर्ती.
- PWD में समूह ग में प्रमोशन के लिए रास्ता हुआ साफ
- नागरिक उड्डयन विभाग में नैनी सैनी हवाई अड्डा पिथौरागढ़ को अब AAI करेगा संचालित।
पर हमसे जुड़ने के लिए
यहाँ क्लिक
करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के
अपडेट के लिए हमे गूगल
न्यूज़
पर फॉलो करे






