धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए ये फैसले, जानिए यहां

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) बुधवार को हुई धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। मंत्रिमंडल की बैठक में एक प्रस्ताव पर मुहर लगी है
धामी कैबिनेट की बैठक में बैठक में कुल तीन प्रस्तावों पर चर्चा हुई. जिनमें से रेशम कोकून के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।
कैबनेट ने तय किया है कि अब A ग्रेड कोकून की कीमत 400 रुपए से बढ़ाकर 440 रुपए प्रति किलो की गई जबकि B ग्रेड की 370 रुपए से 395 रुपए प्रति किलो कर दी है. वहीं C ग्रेड 280 रुपए से 290 रुपए प्रति किलो और D ग्रेड 230 रुपए से बढ़ाकर 240 रुपए प्रति किलो कर दी गई है
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे