धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न, इन अहम मुद्दों पर लगी मुहर

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में 32 प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में 32 प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया।
जानिए कैबिनेट के फैसले-
- बैठक में 18 फरवरी से शुरू होने वाले बजट को मंजूरी दी गई, लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के बजट पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है।
- विधानसभा में प्रस्तुत किए जाने वाले अध्यादेशों को भी हरी झंडी दी गई।
- अधिकारियों के लिए अध्यादेशों की मंजूरी
- विधानसभा में प्रस्तुत किए जाने वाले अध्यादेशों को हरी झंडी दी गई।
- केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे परियोजना की मंजूरी
- रोपवे परियोजना का प्रस्ताव अब केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
- वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए निर्णय
- वन पंचायतों को 30-30 हजार रुपये देने का निर्णय।
- इसका ड्राफ्ट केंद्र को भेजा जाएगा।
- सैनिक कल्याण विभाग को निशुल्क भूमि देने की मंजूरी
- खुरपिया फार्म में सिडकुल की भूमि को आवासीय घोषित किया गया।
- राज्य निर्वाचन आयोग के ढांचे में बदलाव
- राज्य निर्वाचन आयोग के ढांचे में बदलाव की मंजूरी दी गई।
- पूर्व विधायकों की पेंशन में वृद्धि
- पूर्व विधायकों की पेंशन 40,000 रुपये से बढ़ाकर 60,000 रुपये की गई।
- विधायकों की वार्षिक धनराशि में वृद्धि
- विधायकों की वार्षिक धनराशि में 2500 रुपये की वृद्धि, अब 3000 रुपये होगी।
- गैरसैण में सैलरी वृद्धि की मांग के बाद निर्णय
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे