धामी मंत्रिमंडल की बैठकआज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

  1. Home
  2. Dehradun

धामी मंत्रिमंडल की बैठकआज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Dhami


देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट)  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार यानि 16 मई को सचिवालय में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में कई नीतिगत फैसलों पर चर्चा और मंजूरी की संभावना है।

 

आज होने वाली धामी मंत्रिमंडल की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।  मंत्रिमंडल की बैठक में योग पॉलिसी पर मुहर लग सकती है. इसके साथ ही, देहरादून के रायपुर क्षेत्र में फ्रिज की गई भूमि को फ्रिज मुक्त किए जाने संबंधित प्रस्ताव, एकल महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ का प्रस्ताव, प्रदेश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमी बनाने को लेकर लेगेसी प्लान ड्राफ्ट समेत तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

 

इसके साथ ही नंदा गौरा योजना के तहत बालिकाओं को मिलने वाले वर्तमान लाभ के साथ ही ग्रेजुएट या 12वीं के बाद कोई स्किल बेस्ड कोर्स पूरा करने पर भी सहायता राशि देने संबंधित प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के सम्मुख आ सकता है। लंबे समय से प्रतीक्षित महिला नीति को मंजूरी मिलने की संभावना भी जताई जा रही है, जिससे राज्य में महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिल सकती है। 

 चीनी मिलों के 123 सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी मिलने का रास्ता भी साफ हो सकता है।  यानी सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा, उत्तराखंड राज्य में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग ने रोड सेफ्टी पॉलिसी तैयार किया है. जिस प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल की मुहर लग सकती है.

प्रदेश के सभी नगर निकायों में एक समान टैक्स प्रणाली किए जाने संबंधित प्रस्ताव, उत्तराखंड के पुराने बाजरों को नए सिरे से विकसित करने के लिए री-डेवलपमेंट नीति संबंधित प्रस्ताव, स्वास्थ्य सेवाओं की क्वालिटी को बेहतर करने के लिए स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल का गठन करने संबंधित प्रस्ताव, उपनल कर्मचारी के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति तैयार करने संबंधित प्रस्ताव, हाल ही में तमाम जगहों के नाम में किए गए परिवर्तन संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की संभावना है

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे