उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यहां हुई मॉकड्रिल
भारत में एक बार फिर कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 5880 केस मिले हैं। इस दौरान 12 लोगों की मौत भी हुई है। इतना ही नहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 6.91% हो गया है। देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.67% हो गया है।
देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) भारत में एक बार फिर कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 5880 केस मिले हैं। इस दौरान 12 लोगों की मौत भी हुई है। इतना ही नहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 6.91% हो गया है। देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.67% हो गया है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। राजधानी देहरादून स्थित कोरोनेशन जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की मौजूदगी में मॉक ड्रिल हुई।
जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू, कोविड वार्ड का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये राज्य सरकार अलर्ट मोड़ पर है। कोरोना महामारी की आहट को देखते हुये सूबे में कोरोना जांच एवं वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये है।
इसके अलावा अधिकारियों को चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद करने को कहा गया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे