भूकंप के झटकों से हिली उत्तराखंड की धरती, इतनी थी तीव्रता

  1. Home
  2. Dehradun

भूकंप के झटकों से हिली उत्तराखंड की धरती, इतनी थी तीव्रता

earthquake


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है । देहरादून समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालाकि देहरादून में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप से किसी हानि की कोई खबर नहीं मिली है।

 

 

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर में 02 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदु कुश में बताया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन में काफी नीचे था और इसी वजह से इसका असर काफी कम महसूस किया गया है। 

दिल्ली में भूकंप के झटकों का एहसास होते ही लोग  तुरंत लोग ऑफिस और घर से बाहर निकल आए। वहीं भूकंप के ये झटके उत्तर भारत के अधिकतर स्थानों पर महसूस हुए हैं। दिल्ली, एनसीआर, कश्मीर में भी भूकंप से हिल गए। कश्मीर के पुंछ, राजौरी, हिमाचल में अलग अलग स्थानों पर ये झटके महसूस किए गए हैं। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे