उत्तराखंड में आम आदमी को लगा बिजली का झटका, बढ़ गए दाम, नई दरें घोषित

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड में आम आदमी को लगा बिजली का झटका, बढ़ गए दाम, नई दरें घोषित

Electricity

उत्तराखंड में आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड में बिजली दरों में सात प्रतिशत की वृद्धि की गई है।


 

देहरादून.(उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड में बिजली दरों में सात प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

 

 नियामक आयोग द्वारा आज आज नई दरें भी जारी कर दी गई हैं। बता दें कि बीपीएल के 4.5 लाख उपभोक्ताओं, स्नो बाउंड उपभोक्ताओं के साथ ही फिक्स्ड चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 25 पैसे, 101 से 200 यूनिट पर 30 पैसा, 201 से 400 यूनिट तक 40 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। जबकि सोलर वाटर हीटर में छूट 75 रुपए प्रति 50 लीटर रखी गई है।  बता दें पहले प्रदेश में बिजली के दामों में 8 से 11 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की संभावना जताई गई थी।

 यूपीसीएल ने बिजली की दरों में 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोतरी मांग की थी। लेकिन नियामक आयोग उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से अपना फैसला लेने की बात कही थी। यूपीसीएल ने इस साल बिजली खरीद पर सालाना 1281 करोड़ का हवाला देते हुए मांग की थी कि बिजली की दरों में 23-27 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे