लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अचानक धमका हाथी, मची अफरा-तफरी

  1. Home
  2. Dehradun

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अचानक धमका हाथी, मची अफरा-तफरी

0000

सोमवार को देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक हाथी आ धमका, जिससे वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया। लच्छीवाला वन रेंज के जंगल में से निकलकर हाथी सड़क क्रॉस कर दूसरे जंगल में चला गया।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार को देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक हाथी आ धमका, जिससे वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया। लच्छीवाला वन रेंज के जंगल में से निकलकर हाथी सड़क क्रॉस कर दूसरे जंगल में चला गया।

घटना के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया अचानक एक और जंगल से हाथी तेजी से निकल कर आया था हालांकि उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। हाथी बिना कोई नुकसान पहुंचाए जंगल की ओर से चला गया तो यात्रियों ने राहत की सांस ली। लच्छी वाला रेंजर घनानंद उनियाल ने बयाया इन दिनों हाथियो की मूवमेंट हो रही है। हाथी दिखाई देने पर सूचना दें, ताकि किसी भी प्रकार के नुकसान होने से बचाया जा सका।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे