सरकारी स्तर पर रोजगार के साधन सीमित, हम उस पर काम कर रहे हैं ताकि लोग मुख्यधारा से जुड़े: धामी

  1. Home
  2. Dehradun

सरकारी स्तर पर रोजगार के साधन सीमित, हम उस पर काम कर रहे हैं ताकि लोग मुख्यधारा से जुड़े: धामी

dhami


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 और 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के लिए 'नई दिल्ली रोड शो' को संबोधित किया।

इस दौरान धामी ने अपने संबोधन में कहा- रोजगार और उत्तराखंड के आधारभूत ढांचे को विकसित करने और इसे विस्तार देने के लिए औद्योगिक निवेश अत्यंत आवश्यक है और इन्हीं उद्देशयों की पूर्ति के लिए 8 और 9 दिसंबर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि 'धर्मस्य मूलम अर्थम्' अर्थात, धर्म का पालन व्यक्ति तभी कर सकता है जब उसके पास अर्थ हो। कोई भी कार्य के लिए पूंजी का होना अति आवश्यक है। हमें समाज के अंतिम छोड़ में खड़े लोगों को मुख्यधारा में लाना है। सरकारी स्तर पर रोजगार के साधन सीमित हैं, हम उस पर काम कर रहे हैं ताकि लोग मुख्यधारा से जुड़े। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम अनेक योजनाओं पर काम कर रहे हैं।

जब तक उत्तराखण्ड में निवेश नहीं आएगा तब तक प्रदेश में रोजगार नहीं बढ़ेंगे। आगामी दिसंबर में उत्तराखण्ड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होना है, इसी को ध्यान में रखते हुए हम वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि प्रदेश में निवेश हो। हमें आप सब के सामने यह बात कहते हुए ख़ुशी हो रही है कि उत्तराखण्ड में उद्यमी निवेश करने के लिए आना चाहते हैं। उत्तराखण्ड देवभूमि है, यह आध्यात्मिक रूप से विश्व कि राजधानी के रूप में प्रचलित है।

उत्तराखण्ड शिक्षा, स्वास्थ्य तथा विभिन्न खाद्य वस्तुओं के क्षेत्र में निवेश के लिए अभूतपूर्व रूप से प्रगति कर रहा है। आपके सुझावों के आधार पर भी हम लगातार काम कर रहे हैं। निवेश प्रोत्साहन एवं संवर्धन के लिए हमने उद्योग निदेशालय में एक समर्पित इन्वेस्टर्स फैसलिस्टेशन सेल की स्थापना की है ताकि निवेशकों को कोई परेशानियां न हो।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे