उत्तराखंड - UKSSSC की रद्द भर्ती की परीक्षाएं इस महीने से शुरू होंगी

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड - UKSSSC की रद्द भर्ती की परीक्षाएं इस महीने से शुरू होंगी

Exam

 उत्तराखंड में भर्तियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूर्व में रद्द की गई भर्ती परीक्षाओं को दोबारा कराने को हरी झंडी दे दी है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भर्तियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूर्व में रद्द की गई भर्ती परीक्षाओं को दोबारा कराने को हरी झंडी दे दी है।

आयोग ने मई के महीने में सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा कराने का निर्णय भी लिया गया है। यूकेएसएसएससी के चेयरमैन जी एस मार्तोलिया ने कहा है कि घपले के चलते कई परीक्षाएं रद्द की गई थी उन्हें नए सिरे से आयोजित किया जा रहा है इनमें सचिवालय रक्षक वन दरोगा और स्नातक स्तरीय परीक्षा में शामिल हैं मई से यह परीक्षाएं शुरू की जाएंगी।

बता दें भर्ती परीक्षाओं में घपले के बाद यूकेएसएसएससी ने तीन परीक्षाओं को दिसंबर, 22 में रद कर दिया था। जिनमें सचिवालय रक्षक के 33, स्नातक स्तरीय के 933 और वन दारोगा के 316 पदों के लिए सवा दो लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। लिहाजा अब यह भर्तियां दोबारा होंगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ही परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जाएगी

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे