उत्तराखंड पेयजल निगम का अधिशाषी अभियंता निलंबित, जानिए वजह

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड पेयजल निगम का अधिशाषी अभियंता निलंबित, जानिए वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) शासन द्वारा देहरादून नगर के अन्तर्गत मोथरावाला में एस.टी.पी. निर्माण में आबद्ध ठेकेदार को भुगतान के लिये इमरान अहमद, अधिशासी अभियन्ता, दून शाखा उत्तराखण्ड पेयजल निगम, देहरादून को रू0 9.00 लाख रिश्वत दिये जाने के स्टिंग वाले समाचार एवं पेयजल मंत्री के आवास के ओवरहैड टैंक में पांच छेद शीर्षक वाले समाचार


उत्तराखंड पेयजल निगम का अधिशाषी अभियंता निलंबित, जानिए वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) शासन द्वारा देहरादून नगर के अन्तर्गत मोथरावाला में एस.टी.पी. निर्माण में आबद्ध ठेकेदार को भुगतान के लिये इमरान अहमद, अधिशासी अभियन्ता, दून शाखा उत्तराखण्ड पेयजल निगम, देहरादून को रू0 9.00 लाख रिश्वत दिये जाने के स्टिंग वाले समाचार एवं पेयजल मंत्री के आवास के ओवरहैड टैंक में पांच छेद शीर्षक वाले समाचार के दृष्टिगत प्रथम दृष्ट्या दोषी इमरान अहमद, अधिशासी अभियन्ता, दून शाखा उत्तराखण्ड पेयजल निगम, देहरादून को जिनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित है, को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

शासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इन दोनो प्रकरणों में इमरान अहमद अधिशासी अभियन्ता दून शाखा उत्तराखण्ड पेयजल निगम देहरादून, भ्रष्टाचार का दुराचरण करने एवं कार्य सम्पादन में शिथिलता बरतने के दोषी प्रतीत होते हैं, जिसकी विस्तृत जांच में पुष्टि होने की दशा में उन्हें दीर्घ दण्ड दिए जाने की पूर्ण संभावना है।

निलम्बन अवधि में इमरान अहमद, अधिशासी अभियन्ता को मुख्य अभियन्ता (गढ़वाल), उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम, पौड़ी गढ़वाल के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub