देशभर में आसमान से बरस रही आग, उत्तराखंड में 5 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट!

  1. Home
  2. Dehradun

देशभर में आसमान से बरस रही आग, उत्तराखंड में 5 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट!

Rain

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 30 अप्रैल तक पर्वतीय इलाकों में मौसम बदला रहेगा। वही केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम में हल्की बर्फबारी भी हुई है। देहरादून के साथ ही टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है।


 

नई दिल्ली/ देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) इस साल अप्रेल के महीने में ही देशभर में गर्मी ने सबके पसीने निकल दिए हैं। पूरे देश में सूर्य देव आसामान से आग बरसा रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 28 अप्रैल को पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और कर्नाटक में लू की चेतावनी जारी की गई है। वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, इसके अलावा पंजाब में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ अब पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर है, जो ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के साथ ऊपर है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर है, लगभग 62 डिग्री पूर्व में देशांतर के साथ 25° उत्तर अक्षांश के उत्तर में है। वहीं भारतीय चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है।

इसके अलावा एक और चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर असम पर है। उत्तरी बांग्लादेश के निचले स्तर पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। उत्तरी बांग्लादेश पर उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से बनी ट्रफ गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए उत्तरी ओडिशा तक फैली हुई है। वहीं मराठवाड़ा से उत्तरी तमिलनाडु तक आंतरिक कर्नाटक होते हुए एक ट्रफ/हवा का विच्छेदन औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर बना हुआ है।

दिल्ली की अगर बात करें तो दिल्ली में गर्मी बढ़ने की आशंका है और पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस दौरान तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। 27 और 28 अप्रैल को जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है, वहीं अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है।

इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं संभव है। वहीं पंजाब के उत्तरी हिस्सों में हल्की दो बार मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

उत्तराखंड में कैसे रहेगा मौसम ?

उत्तराखंड में मौसम की अगर बात करें तो मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 30 अप्रैल तक पर्वतीय इलाकों में मौसम बदला रहेगा। वही केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम में हल्की बर्फबारी भी हुई है। देहरादून के साथ ही टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार रविवार को दून में आंशिक बादल छाए रहेंगे। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि हो सकती है इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे