उत्‍तराखंड में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात , मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

  1. Home
  2. Dehradun

उत्‍तराखंड में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात , मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

Weather Rain Alert


  देहरादूनउत्तराखंड पोस्ट )  उत्तराखंड में मानसून ने पूरा जोर पकड़ लिया है  पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.। पहाड़ों से लेकर नदी-नालों के आसपास भारी नुकसान हुआ है।  पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन होने से लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ रही है। 

 

मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी देहरादून समेत कई जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शासन ने प्रदेश के सभी जिलों के स्कूलों के लिए एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है.

 

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज 30 जून को उत्तराखंड के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने लोगों को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि इन तीन दिनों में जलभराव, भूस्खलन होने के साथ नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में नदियों के किनारे रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है।   साथ ही पहाड़ों में सफर करने वाले लोगों से बेवजह यात्रा ना करने की अपील की है.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे