उत्तराखंड- खाली प्लॉट में मिला भ्रूण, चील ने नोंच-नोंचकर खाया

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- खाली प्लॉट में मिला भ्रूण, चील ने नोंच-नोंचकर खाया

bhron


 

ऋषिकेश  (उत्तराखंड पोस्ट) ऋषिकेश से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। रेलवे रोड स्थित एक प्लॉट में करीब चार महीने का भ्रूण दिखाई देने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

 

 

घटना शुक्रवार शाम की है। पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि रेलवे रोड स्थित एक प्लॉट में करीब चार महीने का भ्रूण पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस के आने से पहले चील भ्रूण को उठाकर ले गई और उसे नोंच-नोंचकर खाने लगी। यह देख मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। तभी चील एक छत से दूसरी छत और पेड़ों के ऊपर भ्रूण को लेकर उड़ती रही। लेकिन उसने भ्रूण को नहीं छोड़ा।

 जानकारी के अनुसार मामले को लेकर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एसएस बिष्ट ने बताया कि मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। भ्रूण फेंकने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे