फारेस्ट गार्ड की भर्ती पर वन मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा बयान, कही ये बात

  1. Home
  2. Dehradun

फारेस्ट गार्ड की भर्ती पर वन मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा बयान, कही ये बात

Harak Singh Rawat

सीएम धामी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद रोजगार पर बड़ा फैसला लिया। दूसरी कैबिनेट बैठक में परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को भी बड़ा तोहफा दिया।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) सीएम धामी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद रोजगार पर बड़ा फैसला लिया। दूसरी कैबिनेट बैठक में परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को भी बड़ा तोहफा दिया।

अब हरक सिंह रावत ने कहा है कि वन विभाग में निचले कर्मचारियों की कमी है। ऐसे में सरकार वन भर्ती के लिए संशोधन कर रही है और जिला स्तर पर वन विभाग में फारेस्ट गार्ड की भर्ती करवाई जाएगी।

सस्ती बिजली के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिजली चोरी से ज्यादा नुकसान नहीं होता है, लेकिन बिजली खरीद के दौरान अगर सस्ती बिजली मिलती है तो उससे प्रदेश को फायदा होगा। बिजली खरीद के मामले में हमारे पास मॉनिटिरिंग सेल नहीं है। अब मैने ऊर्जा भवन में बिजली खरीद के लिए अलग से सेल बनाई है, जिससे ये पता चलेगा कि सस्ती बिजली हमे कौन दे सकता है। इस अवसर पर वन मंत्री ने नई टिहरी में रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub