बालाजी के दर्शन करने राजस्थान गए उत्तराखंड के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

  1. Home
  2. Dehradun

बालाजी के दर्शन करने राजस्थान गए उत्तराखंड के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

Dead Body


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) राजस्थान स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए देहरादून निवासी एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चारों के शव आश्रम के एक ही कमरे में में मृत अवस्था में मिले हैं

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी को रायपुर स्थित चकतुनवाला निवासी एक ही परिवार के चार लोग सुरेंद्र कुमार, (55),  उनकी पत्नी, कमलेश (48),  बेटा नितिन कुमार (32) और बेटी (25) नीलम राजस्थान में स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए थे। जानकारी के मुताबिक, सभी लोग करौली जिले में स्थित एक धर्मशाला में रुके हुए थे।  मंगलवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि कमरे में 4 लोगों के शव पड़े हैं, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया.

धर्मशाला के कमरे में शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की हर पहलू से जांच कर रही है। देहरादून में परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे