पहली तारीख को ही लगा झटका, त्योहारों से पहले महंगा हो गया गैस सिलेंडर
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) अक्टूबर महीने के पहले दिन ही महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। मंगलवार को सुबह-सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में इजाफा किया गया है।
यानी 1 अक्टूबर 2024 से ऑयल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में करीब 50 रुपये तक की वृद्धि की है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम आज से लागू हो गए हैं. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है ।
राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1740 रुपये हो गई है. मुंबई की बात करें तो यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1692.50 रुपये, कोलकाता में सिलेंडर 48 रुपये महंगा होकर 1850.50 रुपये रुपये का हो गया है. इसके अलावा चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 1903 रुपये कर दी गई है, जो अब तक 1855 रुपये थी। बता दें, पिछले महीने सितंबर में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम 39 रुपये तक बढ़ाए गए थे
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे