उत्तराखंड- कोल्ड्रिंक में नशीला पर्दाथ मिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड- कोल्ड्रिंक में नशीला पर्दाथ मिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म

rape

देहरादून में एक युवती के साथ कोल्ड्रिंक में नशीला पर्दाथ मिलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ पटेलनगर थाने में तहरीर दी है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून में एक युवती के साथ कोल्ड्रिंक में नशीला पर्दाथ मिलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ पटेलनगर थाने में तहरीर दी है।

 

युवती ने पटेलनगर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि नदीम निवासी ब्राह्मणवाला ने डेढ़ साल पहले उसका नंबर उसकी एक सहेली से लिया था। एक दिन युवक ने उसे घर के बाहर बुलाया और प्यार का इजहार करने लगा। कुछ समय बाद युवक ने उसे कांवली रोड स्थित एक होटल में बुलाया और युवती उससे मिलने चली गई।

 

युवती का कहना है कि वहां पर नदीम ने उससे शादी करने की बात कही और वह राजी हो गई। इसके बाद उसने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद युवक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। युवती ने जब उससे शादी की बात कही तो युवक ने शादी के लिए साफ मना कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगा।

जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि आरोपी नदीम के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे