गोवा नाईट क्लब हादसा- उत्तराखंड के भी 5 लोग जिंदा जले, परिजनों में कोहराम

  1. Home
  2. Dehradun

गोवा नाईट क्लब हादसा- उत्तराखंड के भी 5 लोग जिंदा जले, परिजनों में कोहराम

FIRE

गोवा के नाइट क्लब में लगी आग से अभी तक 25 लोगों की जान जा चुकी है। भीषण आग हादसे में जिंदा जलने वालों में से 5 लोग उत्तराखंड के बताये जा रहे हैं।


 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्टगोवा के नाइट क्लब में लगी आग से अभी तक 25 लोगों की जान जा चुकी है। भीषण आग हादसे में जिंदा जलने वालों में से 5 लोग उत्तराखंड के बताये जा रहे हैं।

 

 

 ये सभी उस क्लब में कर्मचारी थे। मृतकों में जितेंद्र सिंह, सुमित नेगी, मनीष सिंह, सतीश सिंह और सुरेंद्र सिंह शामिल हैं।  मनीष सिंह चंपावत के रहने वाले थे। जबकि, जितेंद्र और सतीश सिंह टिहरी के रहने वाले थे।

 

 

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड में उत्तराखंड के पांच लोगों की सूचना मिलने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार की रात को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से फोन पर बातचीत कर जानकारी ली। .सीएम धामी ने गोवा सरकार से अनुरोध किया था कि यदि किसी भी प्रभावित व्यक्ति की पहचान उत्तराखंड निवासी के रूप में होती है, तो उनके परिजनों से तुरंत संपर्क स्थापित किया जाए और आवश्यक सहायता विशेष रूप से पहचान, उपचार, सहायता राशि और अन्य औपचारिकताओं को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाए।

 

 

 

 गोवा के मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सभी प्रभावितों को आवश्यक चिकित्सा एवं प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड सरकार के सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वे घटना पर लगातार नजर रखें और यदि राज्य के किसी नागरिक के प्रभावित होने की पुष्टि होती है तो परिजनों को हर आवश्यक सहायता-चिकित्सा, कानूनी, परामर्श अथवा अन्य किसी भी प्रकार की-तत्परता से प्रदान की जाए। राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूर्ण संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है। उत्तराखंड सरकार गोवा प्रशासन से सतत संपर्क में है और घटना से जुड़ी अद्यतन जानकारी प्राप्त होते ही आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएंगे। 

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे